Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जानिये सलमान खान के साथ शादी के संबंध में उनकी प्रेमिका लूलिया वंतूर ने क्या कहा

जब से सलमान खान का नाम उनकी नई प्रेमिका लूलिया वंतूर से जुड़़ा हैै तब से उनकी शादी को लेकर खबरे आने लगी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान इस बार अपने रिेलेशनशिप को लेकर बेहद ज्‍यादा सीरियस है। इस बार उन्‍होने पक्‍का मन बना लिया है कि वो लूलिया के साथ अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाकर उसे शादी का नाम देगेअब जब दोनो ने अपने रिश्‍ते को मीडिया के सामने जाहिर कर दिया है तो सलमान से लगातार ये सवाल पूूछा जा रहा है कि आखिर वो कब अपनी प्रेमिका के साथ शादी करेंगे। लगातार ऐसे सवालों से परेशान होकर सलमान खान ने मीडिया को ये सलाह दी कि उनकी शादी का सवाल करके उन्‍हें और उनके परिवार को परेशान करना बहुत गलत बात है।सलमान की शादी के विषय पर अब खुद उनकी प्रेमिका लूलिया वंतूर ने भी अपनी चुप्‍पी तोड़ी है।  यूलिया वंतूर ने  इस मामले में इंस्टाग्राम में पोस्ट किया, ”प्यारे दोस्तों, मैं सोचती थी कि मुझे इस प्रकार की अफवाहों के बारे में सफाई देने की कोई ज़ुरूरत नहीं है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं साफ़ कर दूं कि न तो मेरी पहले कभी शादी हुई है और न ही मुझे शादी का जोड़ा पहनने की कोई जल्दी है।”

Related posts

कैटरीना के फोटोग्राफर पर लगा सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप

Praveen Singh
7 years ago

After Priyanka Chopra and Anushka Sharma, Deepika Padukone to turn a producer?

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Mr.Perfectionist to cast with Raazi girl in Karan Johar’s next?

Neetu Yadav
7 years ago
Exit mobile version