बॉलीवुड में अपने ठुमको और अदायों से सनी लियॉन सबको अपना अपना दीवाना बना चुकी है. सनी लियॉन एक कहना है कि आपके मन में जो भी आये हमे वो करना चाहिए. हमे कभी भी अपने मन को नहीं मारना चाहिए. हाल ही में आये सनी के लैला गाने ने धमाल मचा दिया था. उनके इस गाने को 50 मिलियंस लोगों ने अब तक यू टूयूब पर देखा है.

जाने सनी और क्या कहती है :

  • सनी लियॉन कभी भी सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे के लिए काम करने से पीछे नही हटती है.
  • सनी लियॉन का कहना है कि जो भी मुद्दा आपको दिल के करीब लगे उस पर काम करना चाहिए.
  • आपको बता कि सनी लियॉन जानवरों के खिलाफ क्रूरता और कैंसर जैसे अभियानों से जुड़ी हुई है.
  • दीपक डोबरियाल और आलोक के साथ एक विडियो में सनी लियॉन कैंसर और घ्रुमपान को लेकर जागरूकता फैलाती नज़र आएँगी.
  • सनी के इस विडियो को शार्ट फिल्म अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है.
  • सनी ने एक बयान में बता कि अवार्ड के लिए नामांकन होना काफी अच्छा अनुभव है.
  • इससे अधिक लोगों तक जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े : ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ ये जानने के लिए करे थोड़ा और इंतज़ार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें