[nextpage title=”bollywood” ]टीवी शो पर कई मशहूर अभिनेता, अभिनेत्री और राजनीती से जुड़े लोगों ने शो पर शादी की थी लेकिन शो पर शादी करने के कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया. ये सितारें है जिन्होंने बहुत नाम कमाया लेकिन शादी के रिश्ते को सही से नही निभा पाए जिसके कारण इनका तलाक हो गया. ऐसे ही कुछ सितारों के नाम आज हम आपको बताते है.

जानिए उन सितारों के नाम :

[nextpage title=”bollywood” ]

  • अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने एक टीवी शो ‘मेरे ख्यालों की मल्लिका’ में शादी की थी.

malika sherawat

  • इन्होने साल 2013 नवम्बर में शो के कंटेस्टेंट ने विजय सिंह से शो के बाद शादी करने का वादा किया था.
  • शो के एक साल बाद मल्लिका ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था.

ratan rajput pics

  • टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत ने टीवी शो ‘रतन का स्वयंबर’ में कंटेस्टेंट अभिनव शर्मा को शादी के लिए चुना.
  • लेकिन एक साल बाद ही रतन ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया.

dimpi pics 

  • राजनेता राहुल महाजन ने टीवी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जायेगा’ पर कंटेस्टेंट डिम्पी के साथ शो पर शादी की थी.
  • लेकिन शादी के तीन साल बाद डिम्पी ने इन पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस कर दिया.
  • इसके कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया.

rakhi sawant pics

  • अभिनेत्री राखी सावंत ने टीवी शो ‘राखी का स्वयंबर’ में कंटेस्टेंट एलेश को चुना था.
  • राखी ने कुछ समय के बाद उनसे रिश्ता ख़त्म कर दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें