‘माँ’, ये नाम हर इन्सान की जिंदगी से जुड़ा सबसे खास और सबसे प्यारा रिश्ता है। हालांकि हमारी संस्कृति में माता-पिता को सर्वोच्च दर्जा तो दिया गया लेकिन कभी इसको खास दिन के रूप में समाज में जगह नहीं मिली थी। पश्चिमी सभ्यता के संपर्क में आते-आते अब या दिन भारत में भी खास हो गया है और ‘मदर्स डे’ माँ के सम्मान में मनाया जाने लगा है।इस क्रम में आज हम आप लोगों को बॉलीवुड में माँ के किरदार को जीवंत करने वाले कलाकारों से रूबरू करा रहे हैं जिनके मार्मिक अभिनय को देखकर फिल्म देखते वक्त आँखों से अनायास की आंसू झलक पड़ते थे।
- नरगिस: फिल्म ‘तलाश-ए-हक‘ से बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत करने वाली नरगिस ने ‘मदर इंडिया‘ में माँ के किरदार में जो अभिनय किया किया उसकी मिसाल बॉलीवुड में दी जाती है।