Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

देखिये कैसा है इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘मदारी’ का पहला पोस्टर

अभिनेता इरफान खान की आने वाली फिल्‍म मदारी का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है। इस पोस्‍टर में इरफान खान बेहद गम्‍भीर रूप में नजर आ रहे हैंं। इस फिल्‍म का निर्देशक निशिकांत कामत ने किया है। फिल्‍म 10 जून को रिलीज होने वाली है।खबरों के अनुसार इस फिल्‍म की कहानी किसी मानव निर्मित त्रासदी पर आधारित है। इस फिल्‍म का नायक इस त्रासदी में अपना सब कुछ खो देता है और अपने सवालों के जवाब में अपनी जिन्‍दगी को एक खतरनाक मोड़ दे देता है। फिल्‍म के पोस्‍टर में  इरफान ने अपने माथे पर एक पट्टी और चादर ओढ़ रखी है। पोस्‍टर में इरफान खान की दो तस्‍वीरे नजर आ रही है। यह दाेेनो तस्‍वीरें एक दूसरे को देख रही है। इन तस्‍वीरों को देखकर ही यह अन्‍दाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्‍म किसी बेहद गम्‍भीर विषय पर आधारित है। irrfan khan in madari बता दें इरफान की इस फिल्‍म के साथ बिग बी की TE3N भी रिलीज हो गई है। बिग बी की इस फिल्‍म में उनके साथ विद्या बालन, नवाजुद्दीन जैसे अभिनेता भी अहम भुमिका निभाते हुए नजर आयेगे।  इरफान खान को अकेले ही भारतीये सिनेमा के इन मझे हुए कलाकारों से भिड़ना पड़ेगा। दोनो फिल्‍मोंं केे एक साथ रिलीज होने की वजह से सबकी नजरें दोनो फिल्‍मों के कुछ कलैक्‍शन पर भी रहने वाली है।

Related posts

‘Student of the Year 2’ with new student, Tiger Shroff

rashmi99rawat
7 years ago

करण जौहर एक अत्यंत प्रतिभाशाली संवेदनशील व्यक्ति है: शाहरुख खान

Sudhir Kumar
7 years ago

Taha Mohamed Ahmed~ An Arabic business persona stepping into Bollywood as an actor.

Org Desk
5 years ago
Exit mobile version