Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

‘धक-धक गर्ल’ माधुरी का जन्मदिन आज, देखें उनके 5 अलग अंदाज

धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीखित ने अपने बेहतरीन अभिनय से फ़िल्मी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया। इनकी हर फ़िल्में इसकी अदाकारी का जीता-जागता नमूना हैं। खूबसूरती के साथ डांस में भी माधुरी का कोई मुकाबला नहीं है। आज माधुरी के जन्मदिन पर इनके कुछ बेहतरीन फिल्मों में से 5 गानों को चुनकर लाये हैं।1.फिल्म: साजनगीत: तू शायर है…उस दौर में साजन मूवी का ये गीत रोमांटिक गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर होता था! माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दिल जीत लिया। लव ट्रायंगल का बेजोड़ उदाहरण ये फिल्म।tu shayar hai-sajan2.फिल्म- हम आपके हैं कौनगीत- दीदी तेरा देवर दीवाना…पारिवारिक पृष्ठभुमि पर बनी ये फिल्म शायद ही किसी ने ना देखी हो! माधुरी के अलावा इस फिल्म में आलोकनाथ, सलमान खान और रीमा लागू ने बेहतरीन अभिनय का नमूना पेश किया। लता मंगेश्कर को इस गाने में आवाज देने के लिए फिल्म फेयर के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।3. फिल्म- तेजाब गीत- एक दो तीन … थोड़ी शरारती और नटखट गर्ल के रूप में इस गाने में माधुरी ने अपने दीवानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तेजाब फिल्म का ये गाना बहुत पॉपुलर हुआ था।4. फिल्म- देवदास गीत-मार डाला… अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली माधुरी ने नृत्य का बेहतरीन नमूना पेश किया। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में माधुरी ने अपनी पुरानी छाप फिर छोड़ी थी।5. फिल्म- बेटागीत- धक-धक करने लगा...इसी फिल्म के बाद से माधुरी के दीवानों ने इनको ‘धक-धक गर्ल‘ नाम दिया। बेटा फिल्म में एक बहु और एक पत्नी के किरदार को बखूबी निभाने वाली माधुरी का आज जन्मदिन है।#HappyBirthdayDhakDhakGirl 

Related posts

कंगना ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु-3’ को लेकर किया खुलासा!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Coming Soon: India’s First Ever Comedy Digital Reality Show ‘Comicstaan’!!

Sangeeta
7 years ago

Must Watch! Peranbu Teaser is out and this emotional drama will fill your eyes with tears.

Kirti Rastogi
7 years ago
Exit mobile version