बॉलीवुड के वर्सटाइल अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की इस साल चार फिल्में रिलीज़ हो रही है और चारों ही फिल्मों में वो बिलकुल अलग ही अवतार में नज़र आ रहे है. नवाज़ की अभी हाल ही में फिल्म रईस आई थी जिसमे इनके काम की बहुत सराहना हुई. अब इसके बाद चार और फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार है.
सोशल मीडिया पर किया शेयर :
- नवाज इस साल ‘मुन्ना माइकल’, ‘मॉम’ , ‘मंटो’और ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ में नज़र आयेंगे.
- इन सभी फिल्मों में नवाज़ुद्दीन का लुक एक दूसरे से काफी अलग है.
- फिल्म मुन्ना माइकल में वो जैकेट पहने बहुत कूल लग रहे है.
- वही फिल्म मंटो में बिलकुल शालीन लेखक के रूप नज़र आएंगे.
- फिल्म ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ में उनका लुक पहले की कई फिल्मों से मिलता है.
https://twitter.com/Nawazuddin_S/status/855331214546264066
- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’में बिलकुल अलग रूप में नज़र आयेंगे.
- उन्होंने उस फिल्म में एक बूढ़े आदमी का किरदार निभाया है.
- नवाज़ हमेशा ही फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है.
- उन्होंने अब तक की सभी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है.
- नवाज़ुद्दीन किसी भी फिल्म के किरदार में पूरी तरह से समां जाते है.
- जिससे की परदे पर उनकी एक्टिंग और उभर कर आये.
- उनकी आने वाली इन फिल्मों का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.