बिग बॉस सीजन 10 में मनवीर एक आम आदमी बन कर आये थे लेकिन इस शो में उनके व्यवहार और उनकी दोस्ती ने उनके फैन्स को उन्हें वोट करने के लिए मजबूर कर दिया. इस शो में मनवीर सबसे ज्यादा करीब कंटेस्टेंट मनु पंजाबी से थे मनवीर उन्हें अपना भाई और दोस्त दोनों मानते थे.

वोट कर निभाई जिम्मेदारी :

  • एक आमआदमी के लिए वोट करना बहुत अहम होता है.
  • एक ये ऐसा समय होता है जब आप वोट करके अपनी ज़िम्मेदारी निभाते है.
  • अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट कर सही नेता चुनते है.
  • उसी तरह आज बिग बॉस विजेता नॉएडा में हुए इलेक्शन प्रक्रिया में भाग लेते हुए वोट किया.

https://www.instagram.com/p/BQXGUmCjske/

  • उन्हें देखते ही वहां लाइन में खड़े लोग उत्साहित हो उठे.
  • वहां पर कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
  • जब मनवीर से बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं कुछ सोच कर नही गया था.
  • जब उनसे पूछा गया कि भविष्य में क्या करना चाहते है.
  • मनवीर ने कहा कि मैं हिंदी फिल्मों में श्रद्धा कपूर के साथ काम करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : गोविंदा के विवादित बयान को वरुण ने किया नज़रअंदाज़!यह भी पढ़ें : इस शो पर साथ में नज़र आयेंगे मनवीर और मनु!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें