Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

नौ साल के बाद बड़े परदे पर वापसी करेगी ‘तेरे नाम’ की निर्जला

आज से तकरीबन 13 साल पहले सलमान खान की  फिल्‍म ‘तेरे नाम’ आई थी। इसमें सलमान खान के साथ एक ऐसी अभिनेत्री ने काम किया था जिसको इस फिल्‍म से पहले किसी नेे नही देखा था। अपनी मासूमियत और सादगी के दम पर अपनी पहली बड़ी फिल्‍म में तमाम सिनेप्रेमियों की नजर में आने वाली इस अभिनेत्री का नाम भूमिका चावला है। भूमिका चावला ने तेरेे नाम में अपने किरदार निर्जला को कुछ इस तरह निभाया कि लोगो को उनका असली नाम भले ही ना पता हो लेकिन निर्जला की यादे आज तक उनके जहन में ताजा है। जिस वक्‍त ये फिल्‍म आई थी उस दौरान भूमिका चावला ने तेरे नाम की निर्जला बनकर अपनी मासूूमियत और भोलेपन केे जरीये लोगो को अपना दीवाना बना दिया था। उनके द्वारा निभाई गई निर्जला के किरदार की चर्चा लोग आज भी करते है।तेरे नाम के बाद निर्जला ने भारतीय सिनेमा में काफी सारी फिल्‍में की लेकिन किसी भी फिल्‍म में उन्‍हे कोई खास सफलता नही मिली। उन्‍हें बड़े परदे पर आखिरी बार ‘गांंधी माय फादर’ में देखा गया था। नौ साल के लम्‍बे गैप के बाद बेेहद साधारण दिखने वाली ये अभिनेत्री एक बार फिर बड़े परदे पर दिखाई देने वाली हैंं।भूमिका चावला जल्‍द ही रिलीज होनेे वाली फिल्‍म ‘लव यू आलिया’ में नजर आने वाली हैंं। वो इस फिल्‍म्‍ा में अपने किरदार को लेकर बेहद उत्‍साहित नजर आ रही है। गौर करने की बात ये है कि इस फिल्‍म में वो मांं का किरदार निभा रही है।

Related posts

एक्ट्रेस को बोल्ड सीन्स के लिए कम्फर्टेबल बनाने की रिस्पांसिबिलिटी फिल्ममेकर की होती है- दिव्या सिंह

Bollywood News
5 years ago

Sushant Singh Rajput-Kriti Sanon to star in Dirty Dancing’s remake

Ketki Chaturvedi
7 years ago

“It’s high time that we start taking care of mother nature” – Varun Dhawan

Yogita
7 years ago
Exit mobile version