भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ आजकल अपने पति संग थाईलैंड में छुट्टियां मना रही है. संभावना सेठ ने साल 2016 में अविनाश से शादी की थी. शादी के बाद संभावना सेठ बहुत खुश है. इस बात की ख़ुशी उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया था.

थाईलैंड में मना रही छुट्टियां :

  • शादी के कुछ समय बाद दोनों अपने काम पर वापस लौट गए.
  • जिसके कारण दोनों को साथ में ज्यादा समय बिताने का मौका नही मिलता है.
  • उसके बाद भी दोनों जैसे ही अपने कामों से फ्री होते है दोनों साथ में रहते है.

https://www.instagram.com/p/BQwuagbhKdl/

  • संभावना सेठ अक्सर सोशल मीडिया साइट पर तस्वीरें शेयर करती रहती है.
  • उन्होंने अपने थाईलैंड की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BQwToPoh6dr/?taken-by=sambhavnasethofficial

  • आपको बता दे कि संभावना सेठ अविनाश से पहली बार एक डांस रियलिटी शो में मिली थी.
  • उस पर दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया.

https://www.instagram.com/p/BQugmCuhZYk/?taken-by=sambhavnasethofficial

  • उसके कुछ समय बाद दोनों ने इस रिलेशनशिप को एक नए लेवल पर ले जाना का सोचा.
  • कुछ समय बाद संभावना सेठ ने जुलाई में उनसे शादी कर ली.
  • अविनाश की जल्द ही भोजपुरी फिल्म आने वाली है.

यह भी पढ़ें : इन टीवी स्टार्स ने बड़े परदे पर बनाई अपनी पहचान!यह भी पढ़ें : BMC चुनाव 2017: इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी किया वोट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें