अभिनेता सोनू सूद की जल्द ही आने वाली फिल्म ‘कुंग फु योगा’ है. सोनू सूद के अलावा इस फिल्म में जैकी चैन और दिशा पटानी मुख्य भिमिका में है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जैकी चैन अभी हाल ही में भारत आये है. कई बार आप ने जैकी चैन को एक्शन करते हुए तो देखा होगा लेकिन उनकी आने वाली फिल्म ‘कुंग फु योगा’ में उन्होंने भारतीय परिधान पहने हुए बॉलीवुड के ठुमके लगाते हुए आप पहली बार देखेंगे. जैकी चैन को फाइटिंग का किंग कहा जाता है.

फिल्म की कहानी पर एक झलक :

  • इस फिल्म में आपको जैकी चैन का बिलकुल अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा.
  • फिल्म की अभिनेत्री दिशा पटानी आपको जैकी चैन के साथ इश्क लड़ाते नज़र आएँगी.

https://twitter.com/SonuSood/status/825581679293120512

  • अभी हाल ही में जैकी चैन अपनी फिल्म को प्रमोट करने कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा’ पर आये थे.
  • जैकी चैन ने कपिल के को-स्टार्स के साथ बहुत मस्ती की है.
  • उसके बाद जैकी चैन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस पर भी गए थे.
  • जहां उन्होंने सलमान के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

यह भी पढ़ें : ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ ने चौथे दिन किया शानदार कलेक्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें