फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दिवाना’ में कमल हासन की बेटी अक्षरा और विवान मुझी भूमिका में है. खबर थी कि इस फिल्म में गुरमीत चौधरी भी नज़र आ सकते है लेकिन अब यह सुनिश्चित हो गया है कि इस फिल्म में गुरमीत की भी अहम भूमिका में है.

प्रिंस वीर बनेंगे गुरमीत चौधरी :

  • गुरमीत चौधरी अब तक कई फिल्मों में नज़र आ चुके है.
  • अब गुरमीत चौधरी फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दिवाना’ में प्रिंस वीर का किरदार निभाएंगे.
  • इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह मुख्य भूमिका में है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/834276397640069122

  • अभी हाल ही में इस फिल्म के फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हुआ था.
  • उस पोस्टर में विवान सूखे हुए गुलाब का गुलदस्ता लिए हुए थे.
  • वही इस फिल की अभिनेत्री अक्षरा हाथों में इमली लिए हुई थी.
  • फिल्म के पहले पोस्टर से आप इस फिल्म की कहानी का अंदाजा नही लगा सकते है,..
  • आपको बता दे कि इससे पहले भी अक्षरा ने फिल्म शमिताभ में काम किया है.
  • इस फिल्म के अभिनेता विवान भी शाहरुख़ खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ में नज़र आ चुके है.
  • दोनों की ही यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है.
  • फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दिवाना’ 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

यह भी पढ़ें : दीपिका की इस ड्रेस की कीमत सुनकर हो जायेंगे हैरान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें