बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग और डांसिंग से लोगों को अपना दीवाना बना चुके है. अब खबर आई है कि टाइगर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी-2’ के लिए हांकांग के एक्शन कोरियोग्राफर टॉनी चिंग से ट्रेनिंग लेंगे. टॉनी चिंग को चीन का ‘शाओलिन सॉकर’, द किलर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में टाइगर एक सैनिक की भूमिका निभाएंगे.

साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बन रही है ये फिल्म :

  • साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बागी-2 फिल्म बन रही है.
  • टाइगर इस फिल्म के लिए हांकांग के एक्शन कोरियोग्राफर की सहायता लेंगे.
  • बता दे कि बागी-2 2016 की हिट फिल्म बागी का सीक्वल है.
  • इस फिल्म के सीक्वेंस के लिए चिंग की सहायता ली गयी है.
  • आपको बता दे कि विस्तार से चर्चा करने के लिए टाइगर नाडियावाला और निर्देशक अहमद खान ने चिंग से मुलाकात की थी.
  • नीलम निर्देशक साजिद ने कहा कि टाइगर काफी समर्पित और अनुशासित इंसान है.
  • टाइगर अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करते है.
  • इस फिल्म में अभी अभिनेत्री का नाम सामने नही आया है.

यह भी पढ़ें : संजय दत्त की बायोपिक में कैमियो रोल करेंगी अनुष्का शर्मा!यह भी पढ़ें : शाहरुख़ की फिल्म ‘रईस’ ने छह कट के साथ पास किया U/A सर्टिफिकेट! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें