सलमान खान के शो बिग बॉस का फिनाले नजदीक आ रहा है. बिग बॉस कंटेस्टेंट में आज रोहन मेहरा या फिर बानी जे इनमे से कोई एक एविक्ट हो जायेगा. बिग बॉस में आये दिन कोई न कोई ख़बरों में बने रहते है. अभी हाल ही में शो पर कंटेस्टेंट लोपामुद्रा और बानी जे के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद दोनों ने एक दुसरे से बात करनी बंद कर दी है. ख़बरें है कि यह शो कंटेस्टेंट मनवीर जीत सकते है. शो पर सलमान खान के भांजे आहिल आये थे. आहिल के साथ सलमान ने तस्वीर भी खिंचवाई, आहिल इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रहे है.https://twitter.com/ColorsTV/status/823795777319223296

वोट के लिए की अपील :

  • स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहन मेहरा की माँ का किरदार निभाने वाली हिना खान.
  • हिना खान ने सोशल मीडिया पर रोहन मेहरा को वोट करने के लिए जनता से अपील की है.
  • वही दूसरी तरफ बानी जे की दोस्त गौहर ने भी सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.
  • उन्होंने जनता से बानी जे को वोट करने की अपील की है.
  • आज रात में शो में पता चलेगा कि कौन फिनाले का हिस्सा होगा.

यह भी पढ़ें : सलमान खान को फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में मिली नयी मुन्नी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें