[nextpage title=”अक्षय” ]बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी बेंगलुरू में हुई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ पर गुस्से से भरा एक विडियो भेजा है. जिसमे उन्होंने कहा है कि बेंगलुरू में हुए लड़की के साथ छेड़छाड़ में लड़की के छोटे कपड़े नहीं बल्कि लोगों की छोटी सोच है. इससे पहले भी अभी कई बॉलीवुड सितारों ने गुस्सा ज़ाहिर किया है. बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने इस पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि इसकी वजह हमारा कमजोर सिस्टम है.सुनिए क्या कहा अक्षय कुमार ने:[nextpage title=”अक्षय” ]

विडियो में अक्षय ने कहा :

  • अक्षय ने इस विडियो में कहा कि आज अपने इन्सान होने पर शर्म सी आ रही है.
  • उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से आते वक़्त उन्होंने टीवी पर इस विडियो को देखा था.

https://www.facebook.com/akshaykumarofficial/videos/10154557879153283/

  • उन्होंने कहा कि टीवी पर बेंगलुरू के नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वैशशियत सा नाच देखा.
  • अक्षय ने कहा कि मैं एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो भी यही कहता.
  • जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता है.
  • उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नही है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि भगवान् न करे जो बेंगलुरू में हुआ वो किसी के साथ न हो.
  • अक्षय ने कहा कि लड़कियों भी किसी तरह लड़कों से कम नही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें