Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

बेगम जान के 10 डायलॉग सुन आप दातों तले अंगुली दबा लेंगे!

अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म डर्टी पिक्चर में बोल्ड किरदार निभाने के बाद अब बेगम जान में नजर आ रही हैं। इनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म बेगम जान 14 अप्रैल 2017 को पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जिसमें वह जबरदस्त तेवर में नजर आ रही हैं। साथ ही विद्या ने एक-दो नहीं बल्कि 10 ऐसे धाकड़ डायलॉग्स बोले हैं जिसे सुनकर आप दातों तले अंगुली दबा लेंगे।

ये रहे फिल्म बेगम जान के 10 जबरदस्त डायलॉग :

  1. बाप, भाई, बेटा, शौहर… बेगम जान की चौखट के उस पार हर मर्द एक मुर्गा है, तीन टांगों वाला मुर्गा।
  2. जनाब, आप जिसे जुबान से कोठा और दिमाग में रंडीखाना सोच रहे हैं वो मेरा घर है, मेरा वतन।
  3. एक महीने का वक्त है, सिर्फ एक महीना… महीना हमें गिनना आता है साहब, हर बार साला लाल करके जाता है।
  4. तवायफ के लिए हर दिन एक जैसा होता है, एक बार बत्ती बुझी तो सब एक।
  5. बेगम जान केंदी हैं कि सिर्फ जिस्म दी नहीं साडे दिल दी भी कोई कीमत होती है।
  6. कबीर हिंदू भी हो सकता है और मुसलमान भी… बोलो किसका काम तमाम करवाना है।
  7. इससे पहले की कोई हमें यहां से हटाए… हम उसके हाथ, पैर और जिस्म का वो क्या कहते हैं, पार्टिशन कर देंगे।
  8. कसाई की दुकान में बकरे को प्यार से घास खिलाना होता है.. प्यार है।
  9. जिनके सर पर राजाओं का हाथ है ना… उनको प्यादों की मदद की जरूरत नहीं पड़ती।
  10. चलती चक्की देख कर, दीया कबीरा रोए…  दो पतन के बीच में, साबित बच्चा ना होए।

Related posts

दानिश सिद्दिकी अपने होम बैंनर ‘फ्लाइंग बर्ड पिचर्स’ द्वारा ‘मिसींग चैप्टर’ सिरीज को कर रहे हैं प्रोड्यूस।

Bollywood News
4 years ago

जन्मदिन विशेष: अनुपम खेर ने 500 से अधिक फिल्मों में किया काम!

Sudhir Kumar
7 years ago

Sunny leone lookes flamming hot in Loca loca ft Raftaar!

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version