बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नए साल पर अपनी बेटी स्वेता नंदा के सरप्राइज से भावुक हो गए. अमिताभ बच्चन ने इस बात की ख़ुशी सोशल मीडिया साईट पर ट्वीट कर के जाहिर की है.

सरप्राइज में दिया :

  • अमिताभ बच्चन की बेटी स्वेता नन्दा ने अपने पिता के नए साल को यादगार बनाने के लिए.
  • स्वेता नंदा ने अपने पुरे परिवार के लिए शानदार डिनर तैयार किया था.
  • जिसे उन्होंने खुद सबको सर्व भी किया था.
  • उनके इस सरप्राइज से अमिताभ बच्चन बहुत ज्यादा भावुक हो गए थे.
  • इस बात की ख़ुशी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर के दिया.
  • उन्होंने ट्वीट में लिखा, “घर वापस आया हूं और सभी बच्चों,
  • पोतों और परिवार के लिए बेटी ने एक प्यार भरा सजावट सरप्राइज डिनर तैयार किया है डीएटीबी”.
  • उन्होंने अपने अगल ट्वीट में लिखा डीएटीबी का मतलब डॉक्टर्स आर द बेस्ट.
  • आपको बता दे कि बच्चन परिवार इस बार नए साल पर एक साथ नही थे.
  • अमिताभ बच्चन इस बार नए साल पर ऋषिकेश में थे.
  • नए साल पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या दुबई में थे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें