बॉलीवुड की ‘मदर इंडिया’ ‘नरगिस दत्त’ की आज 35वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आइये जानते हैं नरगिस से जुडी हुई कुछ रोचक बातें-

  • नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था।
  • नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था।
  • फातिमा राशिद ने 5 साल की उम्र से ही फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिया था।
  • वर्ष 1935 में फातिमा राशिद ने 5 साल की उम्र में ‘तलाश-ए-हक़’ फिल्म में काम किया।
  • इसी फिल्म से फातिमा राशिद का नाम नरगिस पड़ गया।
  • नरगिस ने अपने फ़िल्मी कैरियर में अंदाज, बाबुल, बरसात, आवारा, आह, श्री 420, चोरी-चोरी, मदर इंडिया, काला बाजार और यादें जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया।
  • सुनील दत्त ने मेहबूब खान की कालजयी फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान नरगिस को आग से बचाया था।
  • फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त नरगिस के को-स्टार थे।
  • उस हादसे के बाद से नरगिस सुनील दत्त से काफी प्रभावित हुईं।
  • नरगिस ने सुनील दत्त को अपना जीवन साथी बनाने का निर्णय लिया।
  • 11 मार्च 1958 को  नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली।
  • जिस फिल्म से प्रभावित होकर नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की थी उसी फिल्म में सुनील दत्त नरगिस के बेटे की भूमिका में नजर आये थे।
  • सुनील दत्त और नरगिस दत्त की तीन संतान हैं- संजय दत्त, नम्रता और प्रिय दत्त।
  •  ‘पद्मश्री’ सम्मान से सम्मानित होने वाली नरगिस भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री थी।,
  • नरगिस को समाज सेवा के लिए सराहनीय कार्य करने पर राज्यसभा का सदस्य भी मनोनीत किया गया था।
  • फिल्म ‘मदर इंडिया’ में बेमिसाल अभिनय के लिए नरगिस को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया।
  • फिल्म ‘रात और दिन’ के लिए नरगिस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिला।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें