टीवी पर दुनिया का एक ऐसा नाम जिसके कुुछ बोलते ही लोगो की हसी छूट जाती है। उनकी कामेंडी टाइमिग को देखकर हसने पर मजबूर हो जाता है। हम बात कर रहे है भारत के मशहूर काॅॅमेंडियन कपिल शर्मा की। अपनी हाजिरजवाबी के कारण लाइव शोज में भी लोगो को हंसाने वाले कपिल शर्मा ने इस बार कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से अमृतसर की नर्सें खासी नाराज हो गई ।दरअसल बात ये है कि क‍पिल शर्मा के नये शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सो को कुछ इस तरह दिखाया जा रहा है जिससे अमृतसर की नर्से खासी नाराज है। इन नर्सो के अनुसार कपिल अपने शो में नर्सो का अपमान कर रहे है और उनका यह तरीका बेहद बेहुदा है। नर्सो ने कपिल के इस शो की आलोचना करते हुए कहा है कि इस शो में दिखाई जाने वाली नर्सो की वजह से रियल जिन्‍दगी में उन्‍हें बेहद शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। कपिल शर्मा अपने शो में नर्सो की इस तरह मजाक नही उड़ा सकते।अापको बताते चले कि अमृतसर में नर्सो ने कपिल का विरोध करते हुए उनका पुतला भी जलाया है। ये नर्से अमृतसर थाने से मांग कर रही है कि उन्‍हें कपिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराने की इजाजत दी जाये। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें