[nextpage title=”bollywood” ]फिल्मों के अलावा भी ये बॉलीवुड स्टार्स कई बार अपने रिश्ते को लेकर ख़बरों में आये है बल्कि इनके फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित रहते है इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए कि वो किसे डेट कर रहे, कब शादी करेंगे ऐसे ही कई चीज़े वो सेलेब्रिटी के बारे में जानना चाहते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर अभिनेत्री और अभिनेता के पहले प्यार के बारे में बतायेंगे.

जाने सेलेब्रिटी के पहले प्यार की कहानी :

[nextpage title=”bollywood” ]salman girlfriend

  • मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान का दिल पहली बार शाहीन जाफ़री के लिए धड़का था.
  • शाहीन उस समय मॉडलिंग करती थी और सलमान उनके घर के सामने अपनी कार लेकर उनका इंतज़ार करते थे.
  • काफी लंबे समय तक साथ में रहने के बाद दोनों अलग हो गए.

[nextpage title=”bollywood” ]aishwarya-rai

  • अभिनेत्री ऐशवर्या राय सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले राजीव मूलचंदानी को डेट करती थी.
  • दोनों ने साथ में मॉडलिंग करियर शुरू किया लेकिन कई फिल्मों के ऑफर आने के बाद इन्होने राजीव को छोड़ दिया.
  • राजीव के बाद इनकी नजदीकियां सलमान खान के साथ देखी गयी.

[nextpage title=”bollywood” ]Arjun-Kapoor

  • बॉलीवुड में आने से पहले अभिनेता अर्जुन कपूर सलमान खान की बहन अर्पिता को डेट करते थे.
  • अर्जुन ने 18 साल की उम्र में अर्पिता को डेट करना शुरू किया लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए.

[nextpage title=”bollywood” ]deepika pics

  • अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 17 साल की उम्र में निहार को डेट करना शुरू किया.
  • दीपिका का निहार के साथ रिलेशनशिप तीन साल से ज्यादा चला.
  • उसके बाद दोनों एक दुसरे से अलग हो गए.
  • इस समय दीपिका पादुकोण अभिनेता रनवीर सिंह को डेट कर रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें