बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की शादी रुक्मिणी सहाय से 9 फ़रवरी को उदयपुर में हुई थी. इस शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े स्टार्स शामिल हुए थे. उनकी शादी में करीब 600 मेहमान आये थे. नील अभी कुछ दिनों पहले उदयपुर से मुंबई अपने रिसेप्शन के लिए आये है.

मुंबई में दिया शानदार रिसेप्शन :

  • नील नितिन मुकेश ने अपना रिसेप्शन मुंबई में दिया.
  • उन्होंने रिसेप्शन में ग्रीन कलर का इंडो वेस्टर्न शेरवानी पहनी हुई थी.

nil nitin mukesh reception

  • रिसेप्शन में सलमान खान की एंट्री होने के बाद सबकी नज़र उन पर थम गयी.
  • सलमान खान  ने रिसेप्शन में नील और उनके पिता से मुलाकात की.

nil nitin mukesh reception

  • रिसेप्शन में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए.

nil nitin mukesh reception

  • नील के रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, मधुर भंडारकर.
  • सूरज, लूलिया वंतुर कैटरीना कैफ के अलावा कई और सेलेब्रिटी शामिल हुए.

nil nitin mukesh reception

  • रिसेप्शन में बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर संग नज़र आई.
  • आपको बता दे कि नील और सलमान खान ने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायों’ में साथ काम किया है.
  • इसके अलावा सलमान खान की जल्द ही फिल टूयूबलाइट रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ें : करण की फिल्म में सारा अली खान ने ली दिशा पटानी की जगह!यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर की घड़ी और फ़ोन को किया गया बैन, जाने क्यों!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें