बॉलीवुड में ‘काका’ के नाम से राजेश खन्ना मशहूर है. राजेश खन्ना के प्रशंसक चाहते है कि उनका मोंम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाये. उनके फैन्स ने राजेश खन्ना के मोम के पुतले के लिए याचिका दायर की है. वेबसाइट आईपीटिशन डॉट कॉम के मुताबिक़, राजेश कह्न्ना ने उत्कृष्ट योगदान किया है. राजेश खन्ना ने भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव डाला है.

प्रशंसकों की मांग :

  • राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार माने जाते है.
  • उन्होंने 163 फिल्मों में काम किया है बतौर मुख्य एकल नायक 106 फिल्मों में काम किया है.
  • भारतीय सिनेमा पर राजेश खन्ना ने गहरा प्रभाव डाला है.
  • यह आवश्यक है कि मौजूदा पीढ़ी और आने वाली पीढियां भारतीय सिनेमा के इतिहास में
  • उनके द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को जाने.
  • इन्हें लोग प्यार से ‘काका’ पुकारते थे.
  • राजेश खन्ना एक टैलेंट शो में सेल्क्ट होकर फिल्मों में आये थे.
  • राजेश खन्ना ने 1969 से लेकर 1972 के बीच लगातार 15 हिट फिल्में दी थी.
  • उसके बाद राजेश खन्ना राजनीति से जुड़ गए थे.
  • 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था.

यह भी पढ़े : बिग बॉस के घर में एक बार फिर से नजर आयेंगे शाहरुख़ खान!

यह भी पढ़े : कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर की फिल्म के प्रमोशन से किया इनकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें