टेलीविज़न अभिनेत्री अनीता हस्सनंदानी अभी हाल ही में उद्यमी बनी है. उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने पहले डिज़ाइनर बैग कलेक्शन की साइट अपने पति के साथ लांच की है. इसके लिए उन्होंने मुंबई के एक बहुत बड़े होटल में पार्टी दी थी.

इस शो में काम करने का मिला ऑफर :

  • अनीता को उनके फैन्स बहुत पसंद करते है और यह खबर उनके फैन्स के लिए है.
  • अब वो उन्हें सिर्फ एक नहीं बल्कि दो शो में देख पायेंगे.
  • सब टीवी का शो ‘त्रिदेवियां’ में अनीता मोहिनी का किरदार निभाते नज़र आएँगी.
  • ख़बरों की माने तो कहा जा रहा है कि इस शो में अनीता कैमिया रोल निभाती नज़र आएँगी.
  • इस शो के आने वाले एपिसोड में आप अनीता का भूत वाला अवतार देखेंगे
  • जो इस शो के अन्य सदस्यों के लिए दिक्कतें पैदा करती है.
  • इस शो में ऐश्वर्या सखूजा, शालिनी सहूता और सामायरा राव मुख्य भूमिका में है.
  • अनीता ने हाल ही में अपने बैग साइट के लांच पर मुंबई के एक होटल में शानदार पार्टी दी थी.
  • जिसमे टीवी की दुनिया के कई सितारें शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें : वीडियो: फैमिली वेडिंग में अनिल ने बेटी सोनम संग किया डांस! यह भी पढ़ें : तारक मेहता की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें