बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म रईस अभी हाल ही में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ ट्रेन से दिल्ली से गए थे. वहां शाहरुख़ के फैन्स ने उनका भव्य स्वागत किया. इस फिल्म में शाहरुख़ खान, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और नवाज़ुद्दीन मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने अपना दुख सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना दुख :

  • फिल्म निर्देशक राहुल इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर दुखी है.
  • उन्होंने कहा कि दुखी हूं कि लोग इस फिल्म को अपने फ़ोन में देख रहे है.
  • जबकि यह फिल्म बड़े स्क्रीन के लिए बनायीं गयी थी.

https://twitter.com/rahuldholakia/status/826889274221944832

  • उन्होंने उन लोगों शुक्रिया कि जिन्होंने इस फिल्म को थिएटर में जा कर देखा है.

https://twitter.com/rahuldholakia/status/826890825133027328

  • आपको बता दे कि इस फिल्म ने इन सब के बावजूद भी.
  • डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
  • बता दे कि रईस से पहले सलमान की ‘सुलतान’, शाहिद की ‘उड़ता पंजाब’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्में भी लीक हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के हिट होने के यह है तीन कारण!यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ वरुण और आलिया की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का ट्रेलर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें