अभिनेत्री यामी गौतम और महानायक की फिल्म ‘सरकार-3’ में इन्होने मुख्य भूमिका के तौर पर काम किया है. हाल ही में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था कि पोस्टर में बहुत अच्छी लग रही हो, उन्होंने कहा कि इस फिल्म में तुम्हारा नया साइड देखने के लिए मुझसे इंतज़ार नहीं हो रहा है.

फिल्म के किरदारों पर एक झलक :

  • इस फिल्म में यामी गौतम ने अन्नू करकरे का किरदार निभाया है जो सरकार से अपने पिता के मर्डर का बदला लेती है और खुद को क्रूर बेटी के तौर पर पेश करती है.
  • फिल्म में यामी आपको कई सीन्स में एक्शन करते हुए भी नज़र आयेंगी.
  • ऐसा पहली बार होगा जब यामी किसी फिल्म में एक्शन करती नज़र आयेंगी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/836893791504191488

  • हालांकि यामी ने ऋतिक की फिल्म काबिल में बेहतरीन एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया.
  • इससे पहले भी यामी गौतम ने कई फिल्मों में काम जैसे फिल्म बदलापुर, विक्की डोनर की है.
  • इससे पहले उनका ये रूप किसी भी फिल्म में अब तक देखा नहीं गया है.
  • हाल ही में ऋतिक ने उन्हें इस फिल्म के बेहतरीन पोस्टर के लिए बधाई दी थी
  • फिल्म काबिल ने ऋतिक और यामी गौतम की जोड़ी ने लोगों ने बहुत पसंद किया था.
  • आपको बता दे कि सरकार-3 एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है.
  • इस फिल्म में अमिताभ के साथ मनोज बाजपेयी और जैकी श्रॉफ भी नज़र आयेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें