करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘द ग़ाज़ी अटैक‘ का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है. करण जौहर ने इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है. इस फिल्म को तेलुगु में भी बनाया गया है. इस फिल्म के निर्देशक संकल्प रेड्डी है. इस फिल्म में ओम पुरी भी है और यह उनकी आखिरी फिल्म होगी.

फिल्म के किरदारों पर एक झलक :

  • एक्टर राणा दग्गुबाती ने इस फिल्म में अर्जुन वर्मा का किरदार निभाया है.
  • फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अनन्या का किरदार निभाया है.
  • के के मेनन ने कैप्टेन रन विजय सिंह का किरदार निभाया है.
  • अतुल कुलकर्णी ने देवराज एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का किरदार निभाया है.
  • यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज़ होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=Xn2qOnKuOoc

करण जौहर की बायोग्राफी :

  • करण जौहर की बायोग्राफी जनवरी में रिलीज़ होगी.
  • इनकी बायोग्राफी का नाम ‘एन अनसूटेबल बॉय’ है.
  • इसे करण जौहर और पूनम सक्सेना  ने साथ में मिल कर लिखा है.
  • किताब के प्रकाशक ने आज एक विडियो क्लिप को जारी करने के साथ ही इनकी घोषणा की है.
  • मशहूर राइटर विक्रम सेठ की बेस्ट सेलर ‘अ सूटेबल बॉय’ के नाम से मिलती है.
  • यह बायोग्राफी को 2017 जनवरी में करण एक ग्रैंड फंक्शन में रिलीज़ करेंगे.
  • आपको बता दे कि इस किताब में करण जौहर की ज़िन्दगी के कई सारे अनसुने राज़ पन्ने में दर्ज किये गए है.
  • इस किताब में उनकी बॉलीवुड लाइफ से लेकर उनके ज़िन्दगी के हर छोटे छोटे लम्हों का ज़िक्र किया गया है.
  • किताब में सितारों से रिश्ते से लेकर अब तक कुंवारे होने का भी ज़िक्र होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें