बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बलान की आने वाली ‘बेगम जान’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ एक्ट्रेस गौहर खान भी नज़र आएँगी. इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत मुख़र्जी है. इन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.

फिल्म का फर्स्ट लुक :

  • उनकी फिल्म के फर्स्ट लुक में आप विद्या को हुक्का पीते हुए देखेंगे.
  • इस तस्वीर में विद्या खाट पर लेती हुई हक्क अपी रही है.
  • उनके साथ इसमें एक्ट्रेस गौहर खान भी है.
  • विद्या बालन की यह फिल्म 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी पर आधारित है.
  • बेगम जान की कहानी आज़ादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है.
  • यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ होगी.

विद्या की फिल्में :

  • विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में शुरू कर दी थी.
  • इन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया.
  • 1995 में आये एक सीरियल ‘हम पांच’ से विद्या ने शुरुआत की थी.
  • विद्या बालन की पहली बंगाली फिल्म 2003 में आई ‘बालो ठेकों’ थी.
  • बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनकी पहली फिल्म साल 2006 में आई ‘परिणीती’ थी.
  • उस फिल्म में इनके काम को बहुत सराहा गया था.
  • विद्या बालन ने इसके अलावा कई फिल्में ‘भूल भुलैया’,’हे बेबी’,’लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी की है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें