शाहिद कपूर, कंगना रानौत और सैफ अली खान की फिल्म रंगून जल्द रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म के निर्देशक विशाल भरद्वाज और निर्माता साजिद नाडियावाला है. यह फिल्म 1940 दशक के दुसरे विश्व युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित है.

किरदारों पर एक झलक :

  • शाहिद ने इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है.
  • वही कंगना रानौत ने इस फिल्म में जूलिया के किरदार की भूमिका निभाई है.
  • फिल्म का ‘ब्लडी हेल’ गाने में कंगना का एक अलग अंदाज़ देखने को मिला.

https://www.youtube.com/watch?v=F6m72MwFl8o

  • उस गाने में कंगना का ज़बरदस्त डांस देखने को मिला.
  • फिल्म के पोस्टर में सैफ और शाहिद के तेवर फिल्म की कहानी का एक और रंग दर्शाता है.
  • हॉलीवुड स्टाइल में तीनों पोस्टर में वार की झलक नज़र आई थी.
  • फिल्म रंगून इसी साल 24 फरवरी को रिलीज़ होगी.
  • बता दे कि यह फिल्म त्रिकोणीय मोहब्बत की कहानी है.
  • इस फिल्म में पहली बार होगा जब ये तीनों साथ में नज़र आयेंगे.
  • इसके बाद शाहिद कपूर जल्द फिल्म पद्मावती में नज़र आने वाले है.
  • जिसमे उनके साथ दीपिका और रनवीर मुख्य भूमिका में है.

यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ मल्होत्रा बता रहे लड़की को इम्प्रेस करने के तरीके!यह भी पढ़ें : बेटे अबराम संग लेट नाईट वॉक करते नज़र आये शाहरुख़ खान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें