रवीना टंडन के थ्रिलर ट्रेलर के बाद अब श्रीदेवी की आगामी फिल्म ‘मॉम’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है. इस पोस्टर में आप यह जानने के लिए विचलित हो जायेंगे कि मां क्या कहना चाहती है.

श्रीदेवी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर :

  • मोशन पोस्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रेरक आवाज के साथ शुरू होता है.
  • जैसा कि वह आपकी माँ को कहता है वह आपकी भूमिका के लिए महत्वपूर्ण है आपके जीवन में भी ऐसा ही रहता है.
  • इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कैमियो रोल में नज़र आयेंगे.
  • इस 45-सेकंड के मोशन पोस्टर में नवाजुद्दीन कहते है कि ‘माँ का प्यार समय के साथ नहीं बदलता है.

https://twitter.com/SrideviBKapoor/status/847668329833680903

  • अपने बच्चों के लिए वह एक फूल की तरह है लेकिन दुश्मनों के लिए वह तलवार से भी कम नहीं है.
  • इस आवाज़ के साथ ऐसा प्रतीत होता है कि श्रीदेवी अपने बच्चों के लिए लड़ रही है.
  • और यह साबित कर रही है कि यदि मां देवी लक्ष्मी और सरस्वती के रूप में मीठी हो सकती है.
  • तो वह दुर्गा और काली की तरह शक्तिशाली देवी का भी अवतार ले सकती है.
  • श्री देवी की इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवर द्वारा किया गया है.
  • वही इस फिल्म के निर्माता श्रीदेवी पति बोनी कपूर है.
  • फिल्म में अक्षय खन्ना, सुशांत सिंह, अमृता पुरी और राज जुत्शी भी है.
  • इस फिल्म के ट्रेलर को 1 अप्रैल को ज़ी सिने पुरस्कारों में रिलीज किया जाएगा.
  • श्री देवी की यह फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=c3KD2sqDjng

  • इससे पहले श्री देवी ने कई समय बाद फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से फिल्मों में वापसी की थी.
  • उनकी वह फिल्म इतनी ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हुई.
  • जिसके बाद अब फिर श्री देवी इस फिल्म अब इस फिल्म में नज़र आने वाली है.
  • खबर है कि श्री देवी की बेटी भी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री कर सकती है.
  • लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें