कपिल शर्मा के शो में डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर का ‘मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते’ गाना रिलीज़ हुआ है. इस गाने में सुनील ग्रोवर आपको रिंकू भाभी के किरदार में नज़र आयेंगे. इस गाने के रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों में इसे पचास हज़ार लोगों ने इसे देखा है.

विमेंस डे पर किया रिलीज़ :

  • इस गाने को उन्होंने कल रात शेयर किया है.
  • एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि मैं कई दिनों से इस गाने को रिलीज़ करने का इंतज़ार कर रहा था लेकिन मुझे सही समय नही मिल रहा था.
  • कहा कि इस गाने के साथ मैं एक कॉमिक और मजा देना चाहता था कि भारत में विवाहित महिलाओं के दिमाग में क्या चल रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=37jSVy-9FOs

  • सुनील ने बताया कि विमेंस डे से अच्छा दिन कौन सा हो सकता था.
  • कहा कि मुझे लगता है कि रिक्कू भाभी ने अपने सभी विवाहित महिला प्रशंसकों को इसके साथ इस विशेष मात्रा में प्यार दिया है.
  • जिन्होंने पूरे वर्ष के दौरान रिंकू भाभी को जो प्यार दिया है वो अतुलनीय है.
  • सुनील ने कि मुझे मौका मिला तो उन सभी के साथ मिलकर सेलिब्रेशन करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : कपिल के शो पर फिल्म ‘मशीन’ को प्रमोट करने आये अब्बास-मस्तान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें