Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

वीडियों: खेत में जाकर सलमान खान ने अनुष्का के साथ मिलकर तोड़े टमाटर और चूसा गन्ना

सलमान खान अपनी को-स्‍टार अनुष्‍का शर्मा के साथ पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली सुल्‍तान की शूटिग में व्‍यस्‍त है। इस फिल्‍म की शूटिंंग के व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बाद भी सलमान खान मस्‍ती करने के बहाने तलाश लेते हैंं। सुल्‍तान की इस जोड़ी का एक वीडियों सामने आया है जिसमें अनुष्‍का शर्मा गन्‍ना चूसती हुई नजर आ रहीं है।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियों में सलमान खान अनुष्‍का शर्मा के साथ टमाटर के एक खेत में नजर आ रहे है। दोनो खेत में बैठे हुए टमाटर तोड़ते हुए नजर आ रहे है। अनुष्‍का के हाथ में गन्‍ना है और वह सलमान की कापी करती हुई नजर आ रही है। सलमान टमाटर को खाने के लिए अपनी शर्ट से उसे साफ करते हुए दिखाई दे रहे है।गौरतलब है कि सलमान और अनुष्का यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ आजकल बेहद चर्चाओं में है। इस फिल्‍म के टीजर में सलमान का नया अवतार सिनेप्रेमियों को बहुत भा रहा है। सलमान इस फिल्‍म में हरियाणा के मशहूर पहलवान ‘सुल्तान’ का किरदार निभा रहे हैं जबकि उनकी को-स्‍टार अनुष्‍का ‘आरफा’ की भूमिका निभा रही है। सलमान ने इस फिल्‍म के लिए अपने शरीर को पहलवान जैैसा दिखाने के लिए जमकर पसीना बहाया है।

Related posts

Aayush Sharma revealed that Salman Khan is training him since 2015!

Sangeeta
7 years ago

सलमान खान के इस बयान पर मच गया बवाल

Ishaat zaidi
9 years ago

Censor Board’s decision on “Jab Harry Met Sejal”

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version