अपनी फिल्मों में तमाम तरह के किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री सनी लियोन अब एक नये अवतार में छोटे परदे पर दिखाई देने वाली है। युवाओं के बीच बेहद चर्चित सनी लियोन रियलिटी शो स्पिट्सविला के सीजन 9 में रानी के अवतार में नजर आने वाली हैंं। इस शो के सीजन 9 को ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर मे जो दिखाया गया है उसके अनुसार इस बार बोल्ड एंड ब्यूटीफुल सनी लियाने के साथ रणविजय सिंह भी इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले है।
जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक तरफ जहां रणविजय योद्धा के किरदार में तलवारबाजी करते हुए नजर आ रहे है तो वही सनी लियोन एक रानी के रूप में पासा फेंकती हुई नजर आ रही है।इस ट्रेलर के अंत में जिस तरह सनी लियोन को रानी की तरह राजगद्दी पर बैठाना गया है उसे देखने के बाद साफ जाहिर होता है कि इस बार इस शो के नियमों में कोई बड़ा फेरबदल किया गया है। ऐसी भी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सीजन में केवल लड़कियों को ही शो का हिस्सा बनाया जाए या फिर लड़कियां ही शो में राज करती नजर आएं।सनी लियोन ने हाल ही में ट्विटर पर शूटिंग के कुछ खास पलों का एक वीडियों शेयर किया था जिसमें वह समुद्र के किनारे घोड़े पर सवार नजर आ रही थी।