बालिका वधू अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर रिलीज हुई है. प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के एक साल बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज ने शुक्रवार को अदालत से संपर्क किया. उन्होंने अपनी जिंदगी पर आधारित फिल्म को रोकने की मांग की. राहुल सिंह का मानना ​​है कि फिल्म उनके खिलाफ मामले को प्रभावित कर सकती है. इस मामले का पूरा फैसला जून में आएगा.

सोशल मीडिया पर काम्या ने वीडियो किया शेयर :

  • 1 अप्रैल को पिछले साल टेलीविजन इंडस्ट्री ने अपने सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक प्रत्युषा बनर्जी ‘आनन्दी’ को हमने खो दिया.
  • प्रत्युषा बनर्जी पर बनी यह फिल्म आज उनकी सबसे करीबी दोस्त काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है.
  • इस शॉर्ट फिल्म में आपको प्रत्युषा बनर्जी और राहुल के रिश्ते पर बनी कहानी देखने को मिलेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=zY5U2B8oK80

  • इस फिल्म में आप प्रत्युषा और राहुल के रिश्ते को और भी अच्छे से समझ पाएंगे.
  • कि क्यों प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या की.
  • प्रत्युषा बनर्जी की दोस्तों में उनकी सबसे करीबी दोस्त काम्या पंजाबी है.
  • काम्या ने आज प्रत्युषा के लिए सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारा सा एक मैसेज शेयर किया था.
  • जिसमे उन्होंने लिखा था कि ‘एक साल हो गए , पागल कही की बस तू खुश रहना यारा’.
  • काम्या पंजाबी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं प्रत्युषा के लिए तब तक लडूंगी जब तक उसे इन्साफ नहीं मिल जाता है.
  • इस फिल्म से ये ज़रूर साबित होता है कि प्रत्युषा ने सच में कितना मानसिक दर्द सहा होगा.
  • जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा फैसला लिया.
  • आज हम सभी प्रत्युषा बनर्जी को बहुत याद करते है.
  • उनके बालिका वधु में आनंदी के किरदार को लोग कई सालों तक याद रखेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें