आजकल रैप कल्चर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पहले के कई गानों को अब तक रीमिक्स किया जा चुका है. अगर आप ये सोच रहे है कि रैप सॉंग अब तक सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों के लिए किया जाता है लेकिन पहली बार आपको टीवी के मशहूर शो ‘भाभी जी घर पर है’ का रीमिक्स सुनने को मिलेगा.

रैपर बादशाह ने पूरी टीम के साथ गाया गाना :

  • टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ को टाइटल सॉंग मिला.
  • इस टाइटल सॉंग को आप जल्द टीवी शो में देखेंगे.
  • इस टाइटल सॉंग ‘भाभी जी घर पर है’ के सभी किरदार नज़ार आयेंगे.
  • इतना ही नहीं इस गाने में सभी ने नए अवतार अपनाएं है.

https://www.facebook.com/AndTVOfficial/videos/1917718038462122/

  • गाने में आपको अंगूरी भाभी का मशहूर डायलॉग ‘सही पकड़े है’ भी सुनने को मिलेगा.
  • इसके अलावा अनीता भाभी का डायलॉग ‘विभूति जी नल्ले है आप’ भी आपको सुनने को मिलेगा.
  • इस गाने को रैपर रफ़्तार ने भाभी जी की पूरी टीम के साथ गाया है.
  • हाल ही में इस शो में अक्षय अपनी फिल्म को प्रमोट करने आये थे.
  • उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर तस्वीर शेयर की थी.

यह भी पढ़ें : ऑस्कर में आकर्षण के केंद्र बना भारत का सनी पवार!यह भी पढ़ें : जाने फिल्म रंगून के चौथे दिन का कलेक्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें