Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

शादी के एक महीने बाद क्यों परेशान है ये टीवी कपल!

अभी हाल ही में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने अपने बॉयफ्रेंड सुयश राय से कोर्ट मैरिज कर ली उन्होंने अपने दोस्तों और करीबी लोगों के लिए उन्होंने एक शानदार रिसेप्शन दिया था. छ: साल में रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिर दोनों एक दूजे के हुए लेकिन किश्वर आजकल परेशान है. उन्होंने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर जाहिर की है.https://twitter.com/KishwerM/status/819562210808696832https://twitter.com/KishwerM/status/819560359509954565

रिसेप्शन में कई टीवी स्टार्स शामिल हुए थे :

  • किश्वर ने अपने रिसेप्शन की पार्टी एक ग्रैंड होटल में दी थी.

kishwarwithsuyash

  • उनके रिसेप्शन में उनका परिवार, कई टीवी स्टार्स और उनके दोस्तों ने शिरकत की थी.

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के नैतिक इस पार्टी में अपनी पत्नी के साथ आये.

  • बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा आये.
  • पिछले साल बिग बॉस के विजेता रहे प्रिंस नरूला भी पार्टी में आये थे.

  • रिसेप्शन में ऋत्विक, करण वाही, विशाल, युविका उनके जैसे ही कई और लोग भी आये.
  • उनकी पार्टी में टीवी की कई बहुएं भी शामिल हुई.

  • रिसेप्शन में किश्वर ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था.
  • जिसमे वो बहुत ख़ूबसूरत लग रही थी.

  • सुयश ने वाइट एंड ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था.
  • बिग बॉस शो में भी किश्वर और सुयश साथ में नज़र आ चुके है.

Related posts

पूनम पाण्डेय का यह हॉट वीडियो हुआ वायरल!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Salman Khan and Sanjay Leela Bhansali to Collaborate for their upcoming film?

Kirti Rastogi
7 years ago

सशक्त फाउंडेशन टीम द्वारा वृद्ध आश्रम सरोजिनी नगर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन

Desk
5 years ago
Exit mobile version