टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने 27 नवम्बर 2016 को एक बेटे को जन्म दिया था. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने कुछ वक़्त पहले शेयर की थी. आज श्वेता तिवारी ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया साइट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की. इस तस्वीर में उनकी बेटी पलक और बेटा रेयांश है. दोनों एक साथ बहुत क्यूट लग रहे है.

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर :

  • आज उन्होंने इस तस्वीर को अपने फैन्स के लिए शेयर किया है.
  • तस्वीर के साथ श्वेता ने ये भी लिखा है कि माय एंजेल्स.

https://www.instagram.com/p/BP9UogMlkE6/?taken-by=shweta.tiwari

  • इससे पहल भी श्वेता ने अपने की तस्वीर शेयर की थी.
  • जिसमे उनके पति अभिनव कोहली ने बेटे रेयांश को लिया हुआ था.
  • उस तस्वीर में दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे.

कब हुई थी श्वेता की अभिनव से शादी :

  • अभिनव कोहली पहली बार पापा बने है वही दूसरी तरफ श्वेता तिवारी का ये दूसरा बच्चा है.
  • इससे पहले उनके पति राजा चौधरी से उनकी 16 साल की बेटी है.
  • राजा चौधरी से तालक के बाद से ही श्वेता की बेटी ‘पलक‘ उन्ही के साथ ही रहती है.
  • श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी.

यह भी पढ़ें : लैक्मे फैशन वीक में वॉक करेंगे वरुण धवन!यह भी पढ़ें : नेपाल के सुपरस्टार अब कर रहे है ये भोजपुरी फिल्में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें