बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं. आजकल शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ में आइटम नंबर करके धमाल मचा रही है. इस सॉन्ग में सनी के दमदार ठुमके देखने को मिले थे. इस गाने के रिलीज होने के बाद से ही अभिनेत्री इन दिनों खुब चर्चा में है. सनी लियॉन से जब पूछा गया कि वो अपने किस अंग का इनश्योरेंस करवाना चाहेंगी, तो सनी ने कहा कि अगर मैं ऐसा कर सकती तो वो अपने चेहरे का इनश्योरेंस करवाना चाहूंगी.

जानिये फिल्म कि कुछ ख़ास बातें:

  • रईस का लैला गाना दर्शको के दिलों में जगह बना चुका है.
  • सनी ने हमेशा ही अपनी आकर्षण परर्फोमांस से लोगों का दिल जीता है.
  • फिल्म के ट्रेलर में सनी की ज़रा सी झलक ने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.
  • इस फिल्म कापहला ट्रेलर यू टूयूब पर 2016 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला विडियो बन गया था.
  • फिल्म में शाहरुख़ खान का न्यू लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे है.
  • इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आयेंगे.
  • वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा इस फिल्म के लीड रोले में है.
  • इस फिल्म कि ख़ास बात शाहरुख़ का अलग अंदाज़ और नवाज़ुद्दीन की ज़बरदस्त एक्टिंग है.
  • रईस जनवरी में ऋतिक की फिल्म काबिल के साथ रिलीज़ होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें