सलमान खान की आने वाली फिल्म टूयूबलाइट में ओम पूरी ने भी किरदार निभाया है. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट किया की मैं आपकी जोरों से गले लगाने को बहुत याद करूँगा जो आप मुझे सुबह फिल्म के सेट पर देते थे. आप बेस्ट हो.. इनके अलावा कई और बॉलीवुड सितारों ने ओम पूरी के निधन का शोक जताया है.https://twitter.com/kabirkhankk/status/817225265554149376https://twitter.com/kabirkhankk/status/817229023273226240

बॉलीवुड सितारों ने किया शोक जाहिर :

  • निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया ठोस अभिनेता, ठोस फिल्मोंग्राफी , अत्यधिक प्रतिभा वाले व्यक्ति अब हमारे बीच नहीं रहे.
  • उन्होंने ये भी कहा कि इंडियन सिनेमा ने सच में एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है.
  • इनके अलावा अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया.
  • ‘उन्हें बिस्तर पर शांत देखकर यकींन नही हो रहा है कि हमने इतने बड़े कलाकार को खो दिया है’.
  • ओम पूरी अब हमारे बीच नहीं रहे बहुत दुख के साथ अनुपम खेर ने जाहिर किया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ओम पुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
  • अक्षय कपूर ने भी ट्वीट किया ‘ ओम पुरी ने निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख है वह कई फिल्मों में मेरे सह कलाकार रह चुके थे.
  • बॉलीवुड के अन्य सितारे भी ओम पुरी के निधन पर स्तब्ध हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें