Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

सुजैन के साथ रिश्ते को लेकर ऋतिक ने किया खुलासा!

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से जब उनकी एक्स वाइफ सुजैन के साथ रिश्ते को लेकर कुछ सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि मेरा सुजैन के साथ रिश्ता बहुत ही शांतिपूर्ण है. हम एक अच्छे माता पिता और अच्छे दोस्त है. ऋतिक रोशन अभी कुछ दिनों पहले अपनी एक्स वाइफ और बच्चों के संग छुट्टियाँ मानते नज़र आये थे. ऋतिक तालक के बाद भी अपनी एक्स वाइफ के साथ दुबई में में वेकेशन मना रहे है. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया थी. जिसमे वो दोनों अपने परिवार वालों और बच्चों के साथ थे.

तालक के बाद भी साथ :

  • अभी कुछ समय पहले ही ऋतिक और सुजैन का तालक हुआ है.
  • तालक के बाद पहली बार दोनों साथ में वेकेशन मनाते हुए दिखे थे.
  • तस्वीरों में देख कर लग रहा है कि उनके टूटे हुए रिश्ते के बीच कुछ उम्मीदें जग रही है.
  • दुबई में ऋतिक और सुजैन अपने परिवार और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहे थी.
  • उनकी वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
  • कुछ दिनों पहले दोनों को साथ में रेस्टोरंट में जाते देखा गया था.
  • फिर उन्हें इसी साल मई में भी दोनों को उनके छोटे बेटे ऋदान के जन्मदिन पर भी साथ में देखा गया था.
  • ऐसे ही और भी कई मौकों पर भी उन्हें साथ में देखा गया है.
  • आपको बता कि सुजैन ने एक वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में क्लियर कर दिया था.
  • ‘कि मैं और ऋतिक सबसे पहले अच्छे माता-पिता है, और हमारा फ़र्ज़ है कि हम बच्चों की अच्छी परवरिश करे.
  • अगर ऐसे में हम दोनों साथ में लंच करते है तो इसका ये मतलब नही की हम छुट्टियाँ एन्जॉय कर रहे है.

Related posts

Gun Pe Done, A Romantic Comedy About Bootlegging Says Abhik Bhanu  

Bollywood News
6 years ago

Actress Bhumi Pednekar pauses Plasma Warrior initiative

Desk
4 years ago

‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ किसी भी फिल्म से प्रेरित नहीं है: आमिर खान!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version