बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश में आये हुए हैं। दबंग से सुलतान बने इस बॉलीवुड स्टार की फिल्म की सूटिंग प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मोरना और आसपास के इलाके में हो रही है।सुल्तान के टीजर, लुक से लेकर शूटिंग सेट तक ही हर अपडेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है अब, सलमान की फिल्म के एक सीन का फोटो लीक हो गया है जिसमे सुलतान स्कूटर चलते हुए दिखाई दे रहें है। ख़ास बात यह है कि दबंग खान ने स्कूटर चलते वक्त हेलमेट नहीं पहना हुआ है। इस पिक्स के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेजी से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गयी। जिसके बाद दबंग खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार सलमान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगया जा रहा है।इस फिल्म के आखरी चरण की शूटिंग गुरुवार को हुई। जिसमे सलमान खान 45 डिग्री के तापमान में बिना हेलमेट के स्कूटर चलाते हुए दिखे। फिल्म शूटिंग के वक्त बिना हेल्मेट स्कूटर चलाने पर सलमान की तीखी आलोचना हो रही है। सरकार ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान चला रही है ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें