दिग्गज अभिनेता आसिफ शेख आजकल टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे है. इस शो में उनक कॉमेडी को लोग बहुत पसंद कर रहे है. इस शो में आसिफ एक बेरोजगार की भूमिका निभा रहे है जो काम से बचने के लिए घर के काम करता है. शो में उनकी पत्नी का किरदार सौम्या टंडन निभा रही है.

चहरे से नहीं लगता उनकी उम्र का पता :

  • 25 साल पहले उन्होंने ज़ेबा शेख से शादी कर ली, जिससे इनके दो बच्चे है.

vibhuti family pics

  • आसिफ शेख को देखकर कोई नही कह सकता है कि 24 साल की लड़की के पिता है.
  • उनकी बेटी एक टैलेंट कंपनी में मेनेजर की पोस्ट पर है.

vibhuti family pics

  • आसिफ का बेटा अलीजाह 21  साल के है.

vibhuti family pics

  • आज कल अलीजाह ईरानियन फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी को अस्सिट कर रहे है.
  • आसिफ कहते है कि उबकी बेटी सेल्फी लेने का कोई भी मौका नही छोड़ती है.

vibhuti family pics

  • उन्होंने बताया कि उनकी बेटी हर स्पेशल लम्हों को अपने फ़ोन में कैद कर लेती है.
  • आपको बता दे कि आसिफ ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है.
  • इसमें से उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्में ‘करण अर्जुन’,’बॉम्बे टू गोवा’ आदि की है.
  • बता दे कि आसिफ मुश्किल दौर में फ्लोर साफ़ करते थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें