Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

‘लैला मै लैला’ वो गीत है जो  अस्सी के दशक से लेकर आज तक लोगों की जुबां पर ताज़ा है. पिछले कई सालो में इसे कई बार रीमिक्स और रीक्रिएट किया  गया है. पिछली बार इसे फिल्म रईस में शाहरुख़ खान और सनी लियॉन पर फिल्माया गया था और हाल ही में इस सुपर हिट गाने को अभिनन्दा सरकार ने गाय है और ये ऑडियंस के बीच धूम मचा रहा है.

 

बॉलीवुड सांग ‘ढीनचाक’ से अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर अभिनंदा सरकार का  लेटेस्ट गाना ‘लैला’ 2021 का पहला सिंगल गाना हैं। और इस गाने को मिनट दर मिनट लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस गाने के न्यू वर्जन को मनोज टिकारीया ने कम्पोस और प्रोग्राम किया है।

गाने के बारे में बताते हुए अभिनंदा ने कहा,’ मैं एक एंगैजिंग, एनकरेजिंग और कुछ अलग गाने की तलाश में थी। यह एक डांस नंबर गाना हैं और गाने को मिल रहे रिस्पांस से मैं बहुत खुश हूं!!’  ‘लैला’ रिलीज करने के लिए मैं और वक्त चाहती थी..पर हमने जो बनाया हैं उसके लिए मैं बहुत खुश हूं…’

इस गाने में मिडल ईस्टर्न अंडरटोन है और गाने के वाइब्स प्रोपर पार्टी सीन वाले हैं। बता दें कि, अभिनंदा रॉक ऑन विद् एमटीवी की विजेता रह चुकी है ‌। फिफा वर्ल्ड कप 2010 के दौरान अभिनंदा इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।

अभिनंदा की जर्नी और फैन फोलोइंग की बात करें तो, अभिनंदा ने कहा,’ मुझे मिली पहचान से मैं बहुत खुश हूं! समय के साथ-साथ प्रोत्साहन और फैन फोलोइंग भी बढ़ती गई। यह सब कड़ी मेहनत और भाग्य से मिला है। मैं हमेशा फैंस के लिए कुछ नया करना चाहती हूं..’

रेट्रो क्लासिक पार्टी नंबर्स में अभिनंदा का बड़ा नाम है। रेट्रो पार्टी नंबर के बारे में अभिनंदा ने बताया,’ मुझे पर्टी सांग्स पसंद है। मुझे उसी लाइन्स को दोबारा दोहराना पसंद नहीं है उसे एक अलग अंदाज में पेश करना ही मेरी मेहनत रहती है।’

उम्मीद है ‘लैला’ को मिल रहा प्यार और बढ़ता रहे और अभिनंदा जल्द ही अपने नए पार्टी नंबर गाने को रिलीज करे।

वीडियो लिंक  – https://youtu.be/iHx38CcHzbk

Related posts

Akshay Kumar’s Dedication has Made Him A Star Says Niharica Raizada

Bollywood News
6 years ago

SOORMA’s new romantic track will make you fall in love…

Yogita
7 years ago

अपनी शेयर की गयी हॉट तस्वीरों को लेकर राखी सावंत हुईं ट्रोल

Shashank
7 years ago
Exit mobile version