Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

6 डिग्री स्टोर :- फेस मास्क का स्टाइलिश और आरामदायक लेवल!

फैंशन इंडस्ट्री हमेशा समाज के बदलाव के अनुसार अपने आप को ढ़ाल कर नया कदम आगे बढ़ाती  हैं। चाहे वह पीपीई किट हो या कोरोनावायरस के समय में सुरक्षा के अन्य पहलू हो। और अब इस फैशनेबल इंडस्ट्री में नया ट्वीस्ट लाते हुए 6 डिग्री स्टोर भी नए और ट्रेंडी फेस मास्क के साथ तैयार हैं। जो आजकल लोगों के बीच लोकप्रिय बनता नजर आ रहा हैं।

हाल ही में करीना कपूर खान ने बैबी बम्प के साथ चेहरे पर स्टाइलिश ग्रीन मास्क पहनकर खबरों में खूब सुर्खियां बटोरी थी। और अब यही मास्क 6 डिग्री स्टोर की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

https://www.6degree.store/masks

अब यदि बॉलीवुड के कलाकार इन मास्क पर इतना भरोसा जताते हैं तो जरूर यह मास्क सभी के लिए सुरक्षित और आरामदायक होगा। वैसे बता दें 6 डिग्री स्टोर भारत के उभरते हुए ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म के रूप में माना जाता हैं । जिनके पास 5000 प्लस स्टाइलिश फेस मास्क उपलब्ध है। वहीं स्टोर के पास डेली वेयर से ओकेशन वेयर तक के हर स्टाइलिश मास्क उपलब्ध हैं। इसके अलावा पुरूषों और महिलाओं के अलग-अलग एंव कपल्स के लिए सेम डिजाइन के मास्क भी उपलब्ध है।

6 डिग्री स्टोर की चीफ स्ट्रेटेजी आफिसर अमृता पारेख का कहना हैं कि , कोरोनावायरस के समय में आउटफिट के साथ मास्क एक अत्यावश्यक वस्तू बन चुका हैं। और ऐसे में ही 6 डिग्री स्टोर ने इसे अपनाते हुए अलग तरीके के और नए स्टाइलीश अंदाज के मास्क लोगो के लिए पेश किये हैं।’

यह प्लेटफार्म कस्टमर के प्रत्येक जरूरतो जैसे खूबसूरती, सुरक्षा, आरामदायक और प्रमाणित बातों को ध्यान में  रखता हैं । रोजाना के पहनावे के साथ साथ स्पेशल दिनों, फेस्टीवल और गैदरींग जैसे हर खास दिनों और आम दिनों के लिए मास्क इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। जहां इस स्टोर का सिर्फ एक ही लक्ष्य हैं कि खूबसूरत चेहरों को इस क्यूट मास्क द्वारा सुरक्षित रखा जाए। वहीं यह सारे आरामदायक मास्क हर पीढ़ी के लिए श्वास लेने योग्य और दोबारा यूस किए जा सकने वाले हैं।

Related posts

ऐसी फिल्मों में काम करना चाहते है शाहरुख़ खान!

Sudhir Kumar
7 years ago

Pooja Bhatt Shares An Inspirational Post about her battle with alcoholism and she celebrates her third year sober.

Desk
5 years ago

Veteran Actress Kumkum who appeared in film such as ‘Mother India’ and ‘Naya Daur’, passed away.

Desk
5 years ago
Exit mobile version