‘दंगल’ में गीता का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक ख़त को पोस्ट किया था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. 16 वर्षीया ज़ायरा वसीम ने कश्मीर की युवा वर्ग से अपील की है कि वो उन्हें अपन प्रेरणास्रोत न माने और न ही उनके नक्शेकदम पर चले. उनके इस पत्र का आमिर खान ने समर्थन किया है.

आमिर ने कहा :

  • आमिर ने कहा कि मैंने ज़ायरा का स्टेटमेंट पढ़ा.
  • मुझे समझ नही आ रहा है कि क्यों लोग इस चीज़ को इतना बढ़ा रहे है.
  • उन्होंने ने कहा ज़ायरा मैं चाहता हूं कि आपको पता चले कि हम सब आपके साथ है.
  • इसके अलावा उन्होंने लैटर में और भी कई बातें कहते हुए ज़ायरा का समर्थन किया.

https://twitter.com/aamir_khan/status/821245282746646528

ज़ायरा ने पत्र में ये लिखा :

  • इसमें उन्होंने लिखा कि मुझे एक रोल मॉडल माना जा रहा है.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं यह साफ़-साफ़ बता देना चाहती हुई कि वो किसी की प्रेरणास्रोत नहीं है.’
  • इसके अलावा उन्होंने लिखा कि वो नहीं चाहती की उन्हें कोई फॉलो करें.’
  • इस ख़त को पोस्ट करने के थोड़ी देर बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था.
  • इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया.
  • जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मेरी पिछली पोस्ट के बारे में, मैं नहीं जानती कि यह इतना बडा़ मुद्दा क्यों बन गया.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं किसी की भावनाओं को आहत न करूं, और अचानक यह मुद्दा नेशनल न्यूज़ बन गया.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें