70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान की खूबसूरती के तो बहुत दीवाने थें. हर कोई जीनत अमान की खूबसूरती पर मरता था. लेकिन जीनत अमान के दीवानों में एक और दीवाना भी शुमार है. वो और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन हैं.जो जीनत अमान को अपना पहला प्यार मानतें हैं.

अभिषेक ने कहा ‘मैं आपके साथ सोना चाहता हूँ’ :

  • 70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान की खूबसूरती के अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कायल थें.
  • अभिषेक ने एक शो में अपने बचपन के एक किस्से को शेयर किया है.
  • जहाँ अभिषेक ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फेम एक्ट्रेस जीनत अमान को अपना पहला प्यार बताया.
  • अभिषेक की उस बात से सभी लोग हैरान हो गयें हैं.
  • अभि‍षेक ने बताया कि जब उनके पिता अमिताभ बच्चन हिमाचल में जीनत अमान संग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
  • उस दौरान मैं भी अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ था तब मेरी उम्र 5 साल थीं.
  • अभि‍षेक ने बताया कि उस दौरान मुझे अपने पिता की को-स्टार जीनत अमान संग वक्त बिताना अच्छा लगता था.
  • मैं हर वक्त जीनत जी के साथ खेलने में व्यस्त रहता था.
  • एक दिन जब जीनत अमान डिनर करने के बाद अपने रूम की ओर जाने लगी.
  • मैं तब सिर्फ यह जानना चाहता था कि वह किसके साथ सोएंगी.
  • जब मुझे पता चला कि जीनत अमान अकेले ही सोने जा रही हैं तो मैं बहुत हैरान हुआ था.
  • तब मैंने जीनत जी से बड़ी मासूमियत के साथ पूछा, ‘क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं?’.
  • तभी जीनत जी ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, ‘थोड़े बड़े हो जाओ फिर’.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें