टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान घर की बालकनी से हर दिन अपने पापा को देखती है ।

हिना सोशल मीडिया पर पापा के साथ की कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर उन्हें मिस करने की बात कहती रहती है, और वहीं उनके फैंस और दोस्त कमेंट्स कर उन्हें सांत्वना देते रहते हैं। आज फिर हिना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और साथ ही बहुत ही भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है।
हिना ने अपने हालिया रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो “पत्थर वरगी” का इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है जिसे उन्होंने अपने पापा को डेडिकेट किया है। रील शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “मैं तेरे बिना ता यारा आज ते पत्थर वरगी आ… #पत्थरवरगी का मेरा वर्जन।”
पापा को यादकर हिना ने आगे लिखा, “मैं आपके सिवा और कुछ भी नहीं सोच पा रहीं हूं। आपको याद कर रहीं हूं डैड। डैड इस तरह से हम लोगों के पास रह रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार को अकेला नहीं छोड़ा… हम उन्हें हर दिन अपनी बालकनी से देख सकते हैं. … हमें पता है आप हमें देख रहे हैं डैड। आपकी फैमिली आपसे बहुत प्यार करती है।”
हिना द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो हिना अपने घर की बालकनी में व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहीं हैं। और अपने हाथों से आसमान की ओर दिखा रहीं हैं, जहाँ हर रोज वे अपने डैड को देखती है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में हिना का लेटेस्ट रिलीज हुआ सॉन्ग “पत्थर वरगी” सुनाई दे रहा है।
हिना के इस पोस्ट पर कई सितारों ने कमेंट करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है, वहीं फैंस भी हिना को स्ट्रांग रहने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि पिता के मृत्यु के बाद हिना ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में “डैडीज स्ट्रांग गर्ल” लिखा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें