Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने बैग के पीछे छिपाया अपना बेबी बंप

aishwarya rai bachchan

हिन्‍दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के बेटे अभिेषेक बच्‍चन की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन एक बार फिर मां बनने वाली है। अभी हाल में उनके पति अभिषेक बच्‍चन की फिल्‍म हाउस 3 के प्रीमियम में वो नजर तो आई लेकिन मीडिया के सामने आने से बचती रहीं। जहां एक तरफ इस प्रीमियम में शामिल होने वाले सितारे अपने फोटो खिचवाने में व्‍यस्‍त थे तो वही ऐश्‍वर्या राय कैमरे से बचने की कोशिश कर रहीं थी। उन्होंने तमाम कोशिशे की कि वो कैमरे के सामने ना आ पाये लेकिन कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्‍वीरे खीच ही ली।

उनकी जो तस्‍वीरे समाने आ रही हैं उनमें ये साफ देखा जा सकता हैं कि वो एक बड़े बैैग के सहारे अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही हैंं। इन तस्‍वीरों के समाने आने के बाद ये खबरे आनी शुरू हो गई हैंं कि ऐश्‍वर्या राय एक बार फिर मां बनने वाली है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही ऐश्‍वर्या राय कान फेस्टिवल के दौरान चर्चाओ में आ गई थी। इस कार्यक्रम में उन्‍होने अपने होटों पर पर्पल लिपिस्‍टक लगाई थी जिसको लेकर उनका काफी मजाक बनाया गया था। कान महोत्‍सव के बाद भी वो फिल्‍म सरबजीत को लेकर वो खबरो में बनी हुई थी। इस फिल्‍म में निभाये गये उनके किरदार को काफी पसन्‍द किया गया था। इस फिल्‍म में उन्‍होने सरबजीत की बहन का किरदार निभाया था।

अब ऐश्‍वर्या की चर्चा उनके बेबी बंंप को लेकर हो रही हैै। आपको बतातेे चले कि इससे पहले 2011 में एेेश ने अराध्‍या को जन्‍म दिया था। अराध्या अब 5 साल की हो गई है। अब ऐश की उम्र 42 साल की हो गई है।

यह भी पढ़े-MOVIE REVIEW: भारतीय सिनेमा की विकलांग मानसिकता को दर्शाती ‘हाउसफ

जब एक साथ दिखे थे सलमान, ऐश्वर्या और अभिषेक

देखें तस्वीरें: ऐश्वर्या राय ने कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा!

Related posts

फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने वर्ल्डवाइड किया 150 करोड़ पार!

Nikki Jaiswal
8 years ago

Aishwarya Rai Bachchan And Anil Kapoor’s Fanne Khan In Trouble

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Anushka all set for the promotion of Jab Harry Met Sejal

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version