Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

वीडियो: आखिर क्यों कैमरे के सामने रो पड़े अक्षय कुमार

akshay kumar

[nextpage title=”Akshay kumar 1″ ]

हिन्‍दी सिनेमा के मशहूर स्‍टार अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। हिन्‍दी सिनेमा का ये खिलाड़ी आज अपनी फिल्‍म हाउसफुल 3 को लेकर चर्चाओं में हैंं। इस फिल्‍म्‍ा ने बाॅॅक्‍स आॅॅफिस पर काफी अच्‍छी कमाई की है। ये हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्‍म है, अक्षय कुमार इस सीरीज की तीनों फिल्‍मों में काम किया है।

वीडियों देखने के लिए “Next” पर क्लिक करे

[/nextpage]

[nextpage title=”akshay kumar” ]

जिस सफलता के साथ अक्षय कुमार की फिल्‍में हिट हाेे रही हैंं उसके हिसाब से अक्षय कुमार को अवॉर्डस नहीं मिलते। इसे यूं भी कहेंं सकते है कि वो अवॉर्ड लेने में इंटरेस्टेड ही नहीं होते। लेकिन अक्षय अवॉर्डस कैटेगरी में अपने नाम के मौजूद ना होने से लगता है कुछ खफा खफा से हैं तभी तो स्टेज पर सबके सामने ही खिलाड़ी कुमार के आंसू निकल पड़े।

हाउसफुल 3 के सफलता के बाद अक्षय कुुमार ने एक प्रेस कॉफ्रेस की जहां अक्षय से पूछा गया कि उन्हें अवार्ड्स क्यों नहीं मिलता है। इस सवाल को सुनने के बाद  आंखों में आसूं आ गए और रोते हुए उन्होंने कहा कि ‘अवार्ड मुझे कभी नहीं मिलता है.. लेकिन मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है.. एक दिन आएगा जब मुझे भी अवार्ड मिलेगा। हालांकि अक्षय ने ये सब मजाकिया अंदाज में कहा था।

अक्षय पिछले कुछ सालों से लगातार हिट फिल्‍मेे दे रहे है उनकी फिल्‍में लगातार हिट हो रही हैं। इन फिल्‍मों में निभाये गये अक्षय के किरदारों को काफी पसन्‍द किया गया है। हाउसफुल में वो बहुत दिनों के बाद काॅॅमेडी करते हुए नजर आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से जो उनकी फिल्‍में आ रही थी उसमें वो बेहद सीरियस किरदार में नजर आ रहे थे।

हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘हाउसफ़ुल 3’ की सक्सेस पार्टी के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वे गंभीर भूमिकाओं और कॉमेडी में कैसे तालमेल बैठा लेते हैं तो उनका जवाब था, “जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तो लोग मुझे फ़र्नीचर कहते थे।अब मैं भी एक्टिंग कर ले रहा हूं, तो कोई भी कर सकता है।”

[/nextpage]

 

 

 

Related posts

B-Town stars get together to rehearse for Sonam Kapoor-Anand Ahuja’s sangeet!

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Mahesh Babu is not looking to debut in Bollywood, clarifies Namrata Shirodkar

Kirti Rastogi
7 years ago

If men had periods there would be no taxes on sanitary napkins: Richa Chadda

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version