अभी हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने स्पेशल फैन को खो दिया है. अक्षय का यह फैन जयपुर राजस्थान में रहता था और उसका नाम मुदित था. मुदित बस बारह साल के थे. जिनकी मृत्यु हो गयी है. मुदित अक्षय के बहुत बड़े फैन थे.

जेनेटिक डिसऑर्डर से हुई मृत्यु :

  • कहा जा रहा है कि मुदित की मृत्यु जेनेटिक डिसऑर्डर से हुई है.
  • मुदित की मृत्यु 10 जनवरी को हुई है.

akshay kumar

  • आपको बता दे कि साल 201 1 में अक्षय मुदित से एक संस्था में मिले थे.
  • मुदित की माँ ने ख़ासतौर पर उस संस्था को संपर्क किया जहां वो अपने बेटे के साथ अक्षय से मिल पाये.
  • मिलने के बाद ये छोटा सा फैन अक्षय का स्पेशल फेन बन गया था.
  • पहली मुलाकात से ही अक्षय मुदित और उनके परिवार के साथ संपर्क में रहने लगे थे.
  • इतना ही बल्कि अक्षय ने मुदित का 12 जन्मदिन स्पेशल तरीके से मनाया था.
  • उन्होंने मुदित को मुंबई बुलाया और उसके लिए एक पार्टी दी थी.
  • अक्षय ने अपने व्यस्त समय में मुदित के लिए टाइम निकालकर उनका जन्मदिन वैनिटी वन में सेलिब्रेट किया था.
  • उन्होंने उस दिन मुदित के साथ तीन घंटे बिताये थे.
  • अक्षय ने उनके परिवार के रहने लिए फाइव स्टार होटल बुक किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें