नए साल में बॉलीवुड सितारों ने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए अपने जलवे बिखेरे. डब्बू रतनानी मशहूर फोटोग्राफर है उन्होंने कल मुंबई में कैलेंडर लांच कर दिया है. कैलेंडर के लिए कई सितारों ने अपनाया बोल्ड लुक तो वही कुछ सितारे दिखे अपने हॉट अंदाज़ में इस कैलेंडर में ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, रनवीर सिंह, शाहरुख़ खान, सोनाक्षी सिन्हा,परिणीती चोपड़ा, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, सनी लियॉन, श्रद्धा कपूर, फरहान अख्तर , आलिया भट्ट के अलावा 24 स्टार्स है.

आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीर :

  • आलिया ने तस्वीर सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर की है.
  • जिसमे उन्होंने लिखा है फ्लावर पॉवर फॉर डब्बू रतनानी कैलेंडर दिस इयर.
  • मेरा पांचवां शूट डब्बू रतनानी के साथ उम्मीद है आगे और भी होंगे.
  • इस तस्वीर में आलिया भट्ट बहुत क्यूट लग रही है.
  • आलिया ने इस तस्वीर को पानी में खिंचवाई है.

  • कल शाम डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट के लांच पर कई बॉलीवुड सितारे आये थे.
  • जिसमे आलिया भट्ट, ऐश्वर्या, रनवीर सिंह, विद्या बालन, शाहरुख़ खान के अलावा कई और सितारे भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें : नवाज़ुद्दीन की फिल्म ‘हरामखोर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आई कल्कि कोचीन!

यह भी पढ़ें :सलमान-शाहरुख़ जल्द नज़र आयेंगे इस फिल्म में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें